देहरादून अजबपुर फ्लाईओवर के पास हुआ दर्दनाक हादसा
ब्रेकिंग: आज शनिवार देहरादून के अजबपुर फ्लाईओवर के पास स्कूटी सवार दो महिला पुलिस की निजी बस से भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे के दौरान एक महिला सब इंस्पेक्टर कांता थापा की मौके पर हि मौत हो गई | वहीं सिपाही शकुंतला घायल हैं। बताया जा गया है कि दोनो पुलिस कर्मी सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे | हादसे के बाद आनन-फानन में घायल महिला पुलिस को अस्पताल भेजा गया| बता दें कि कांता थापा उत्तरकाशी बड़कोट में और सिपाही शकुंतला की कैंट थाने में तैनाती थी।
वहीं तमाम पुलिस महकमा घटनास्थल में मौके पर पहुंचकर आरोपी बस चालक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल बस ड्राइवर को नेहरू कॉलोनी थाने में पूछताछ के लिए ले जाया गया है।