टिहरी : दुखद खबर 600 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत I
टिहरी : सोमवार को पुलिस चौकी नैनबाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि नैनबाग क्षेत्र मरोड़ बैंड के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 600 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
उक्त सूचना प्राप्त एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी प्रदीप पंवार के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन में 2 लोग सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। अत्यधिक रात्रि और दुर्गम मार्ग होने के कारण रात्रि में शवों को निकालना संभव नही हो पाया रहा था ।
आज पुनः एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ रोप द्वारा खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुँच बनायी और दोनों शवो को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया ।
गौरतलब है कि उक्त वाहन किआ सोनेट बड़कोट से देहरादून की ओर आ रहा था व मरोड़ बैंड के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।
मृतको के नाम
- विजय वालिया उम्र लगभग 53 वर्ष, निवासी – चन्द्रबनी रोड सेवला कला पटेल नगर देहरादून
- पवन कुमार , उम्र 67 वर्ष, निवासी – जगजीतपुर कनखल हरिद्वार।