झबरेड़ा में माँ द्वारा बच्चे की भयावह पिटाई
रुड़की में एक मां के अपने बेटे को पीटने का ऐसा वीडियो सामने आया, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। वीडियो में दिख रहा है कि मां ने बेटे के ऊपर बैठकर उसे मुक्कों से पीटा। मासूम चीखा तो दांतों से काटा। मां यही नहीं रुकी, बेटे का गला भी दबाया और उसका सिर भी जमीन पर पटका।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कस्बावासियों ने बच्चे की निर्मम पिटाई की शिकायत झबरेड़ा पुलिस से की। पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। अब मामले में कार्रवाई की जाएगी। झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो झबरेड़ा का ही है। महिला को चिह्नित कर इस मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।