जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण

पौड़ी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने आज शुक्रवार को छतरीधार स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम नोडल अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन ईवीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन हुआ है, उन्हें एकत्रित कर विधानसभावार अलग कक्ष में शिफ्ट करें।

गुरूवार को भारत निर्वाचन आयोग के ईएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से जनपद पौड़ी की छह विधानसभाओं का राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया।

इसके बाद इन मशीनों को विधानसभावार अलग कक्ष में रखा जायेगा। राजनैतिक दलों की उपस्थिति में बेलेट यूनिट 1604, कंट्रोल यूनिट 1604 और वीवीपैट 1627 का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम नोडल अधिकारी को सुरक्षा बलो के साथ ईवीएम मशीनों को विधानसभावार सिफ्ट करने के निर्देश दिये। इस दौरान ईवीएम नोडल अधिकारी शिवा, तहसीलदार दीवान सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।