जानलेवा हमले के आरोपी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्त द्वारा मामूली विवाद में 01 महिला तथा 01 अन्य व्यक्ति पर चाकू के किया था जानलेवा हमला
दिनांक 10-02-2024 को दोपहर लगभग 12:00 बजे प्रेम नगर के त्यागी मार्केट में वाधवा क्रोकरी हाउस में झगड़ा होने की सूचना थाना प्रेमनगर को प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल मौके पर फोर्स को भेजा गया, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि क्रोकरी की दुकान में काम करने वाले सूरज निवासी ग्राम डुमरिया थाना शाहपुर कमाल बेगूसराय बिहार का दुकान मालिक महिला सरोज वाधवा से अपनी सैलरी मांगने को लेकर विवाद हुआ था, इसी बीच दुकान में काम करने वाले अन्य व्यक्ति राहुल निवासी इस्लामपुर बरहमपुर पाडली बिजनौर द्वारा सूरज उपरोक्त को थप्पड़ मारे जाने पर सूरज ने दुकान में रखे चाकू से राहुल व दुकान मालिक महिला सरोज वाधवा पर वार किया, घायल व्यक्ति राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद सिनर्जी अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त सूरज उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है।