जब टैक्सी ही नही मिली तो हेलीकाप्टर से ही वोट डालने आईं, देखते ही रह गए गाँव के सब लोग

डहरिया के गणपति विहार फेज-2 निवासी चंद्रा देवी लोकतंत्र के महापर्व व मतदान के अधिकार की अहमियत को बखूबी समझती हैंI टैक्सियों के चुनावी ड्यूटी में जुटने के कारण जब चंद्रा को घर आने का साधन ही नहीं मिला तो बेटे से कहकर हेलीकाप्टर में सीट ही बुक करवा दी। इसके बाद हल्द्वानी में पहुंच कर मतदान भी किया। बीते शुक्रवार सुबह 11.30 बजे करीब गौलापार स्थित हेलीपैड के बाहर डहरिया के गणपति विहार फेज-2 निवासी डा. सुनील देव अपनी माता चंद्रा देवी के इंतजार में भी खड़े थे। पूछने पर बताया कि पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मां पिथौरागढ़ में गई थीं। हर चुनाव में मतदान करने वाली चंद्रा को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के लिए जब समय से टैक्सी ही नहीं मिली तो उन्होंने बेटे से कह कर हेलीकाप्टर में सीट ही बुक करवा दी। इसके बाद हेलीपेड से सीधा अपने बूथ में पहुंच गई। वहीं, कुछ देर बाद हेलीपैड से उतरी चंद्रा ने कहा कि वोट हर व्यक्ति को देना ही चाहिए।