चार दोस्तों के साथ अपने घर दीपनगर से सहस्त्रधारा घूमने आया युवक, नहाते समय फिसला पैर, डूबने से मौत
दिनांक 19 /5 /24 को 112 के माध्यम से थाना राजपुर पुलिस को सहस्त्र धारा में किसी व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली।
सूचना पर तत्काल थाना राजपुर पुलिस एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंची। थाना राजपुर पुलिस ने एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से डूबे हुए व्यक्ति को नदी से बाहर निकाला और त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए मैक्स अस्पताल ले गए।
उपचार के दौरान उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक व्यक्ति के दोस्त द्वारा बताया गया कि मृतक नितिन कुमार पेंटिंग बनाने का कार्य करता था और वह अन्य चार दोस्तों के साथ अपने घर दीपनगर से सहस्त्रधारा घूमने आया था, नदी में नहाते समय नितिन का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया, नितिन को तैरना नहीं आता था । थाना राजपुर पुलिस द्वारा पंचायत नामा व अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।