“चमोली जनपद में हेलीपैड निर्माण कार्य: यात्रा को सुगम बनाते हुए प्रगति समीक्षा”
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज शनिवार को जनपद में हेलीपैड निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को हेलीपैड निर्माण कार्यो के लंबित प्रकरणों का तत्काल समाधान करते हुए निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
साथ सभी उप जिलाधिकारियों को निर्माणधीन हेलीपैड कार्यों की स्वयं मॉनिटरिंग करने और निर्मित हो चुके हेलीपैड का संचालन शीघ्र शुरू करने के आदेश दिए।
उन्होंने भू-वैज्ञानिक अधिकारी को एसडीएम से समन्वय करते हुए गोविंदघाट, घांघरिया और औली में हेलीपैड निर्माण के लिए स्थल चयन करने के निर्देश दिए।
बता दें जनपद में 11 हेलीपैड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसमें से हेमकुंड साहिब, कोठियालसैंण और कुलसारी में निर्माण कार्य चल रहा है। सिंहधार, घांघरिया, वांण, रविग्राम औली, गोविन्द घाट, वेदनी में हेलीपैड निर्माण और भराडीसैंण में हेलीपैड विस्तारीकरण के कार्य विभिन्न स्तरों पर गतिमान हैं।