घर मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून के थाना डालनवाला में बीते सोमवार को एक अभियुक्त द्वारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया गया है की अनजान क्यक्ति द्वारा उनके घर से मोबाइल चोरी कर लिया गया है | इस दौरान मोबाइल चोरी होने की घटना के बाद अभियुक्त ने थाना डालनवाला में जा कर धारा- 305 भारतीय न्याय संहिता के तहत शिकायत दर्ज कराई।
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। इस दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला गया व आस-पास के लोगों से पूछताछ की गयी तथा अम्बेडकर ग्राउण्ड के सामने से अभियुक्त लक्की उर्फ आदित्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है|