गुमशुदा 03 नाबालिग बालिकाओं को दून पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से दिल्ली से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।
महिला तथा बाल अपराधों के प्रति सवेंदनशील दून पुलिस।
- सूचना प्राप्ती के 24 घंटे के अन्दर विकासनगर क्षेत्र से गुमशुदा 03 नाबालिग बालिकाओं को दून पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से दिल्ली से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।
- दून पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से बच्चियों की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने दून पुलिस का किया आभार व्यक्त, किसी बडी अनहोनी की सम्भावना से डरे सहमे थे परिवारजन।
- सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से बलिकाओं का देहरादून से दिल्ली जाना आया था प्रकाश में।
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नाबालिगों की बरामदगी हेतु लगातार पुलिस टीम को दिए जा रहे थे निर्देश