गदरपुर : बर्तन साफ करने के बहाने से सोने की चेन पर ही कर दिया हाथ साफ
गदरपुर। वार्ड 3 दुर्गा मंदिर कॉलोनी निवासी दया कांडपाल ने पुलिस को बताया कि 2 दिन पूर्व बाइक सवार 2 युवक बर्तन साफ करने का पाउडर बेचने आए थे।
एक युवक उनके घर पर पहुंचा और पाउडर से बर्तन को साफ करके दिखाने लगा। युवक ने उन्हें अपनी बातों के झांसे में लेकर गले में पड़ी सोने की चेन को पाउडर वाले घोल में डाल दिया। कुछ देर बाद चेन देखने की बात कहकर युवक घर से निकल भी गया।
करीब 10 मिनट बाद उसने घोल में डाली चेन को देखना चाहा तो चेन ही गायब मिली। इस पर उनके होश ही उड़ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना भी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे कैमरों की जांच भी की।
सीसीटीवी खंगाले। जिनमें 2 संदिग्ध युवक दिखाई दिए। गदरपुर थानाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी ने बताया कि कैमरों में नजर आ रहे हुलिये के आधार पर बाइक सवार दोनों युवकों की खोजबीन भी कराई जा रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े भी जाएंगे।