कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को मर्यादित पहनावे में आने के साथ ही मंदिर के भीतर फोटो खींचने पर अब और अधिक सख्ती होगी।
कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को मर्यादित पहनावे में आने के साथ ही मंदिर के भीतर फोटो खींचने पर अब और अधिक सख्ती होगी। केदारनाथ समेत तमाम धर्म स्थलों में अमर्यादित ड्रेस और रील बनाने की घटनाओं के बाद कैंची मंदिर में भी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि धाम की मर्यादा बनी रहे। मंदिर ट्रस्ट अब ड्रेस कोड को लेकर जल्द गाइडलाइन जारी करेगा जिससे यहां आने वाले भक्त नियमों का पालन कर सकें। हाल के दिनों में राज्य के तमाम धार्मिक स्थलों में अमर्यादित पहनावे और मंदिर परिसरों में रील बनाने को लेकर खासा विवाद पैदा हो चुका है। प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में हाल ही में हुई एक ऐसी घटना के बाद वहां फोटोग्राफी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है और भक्तों को मर्यादित ड्रेस कोड में आने के लिए भी कहा गया है। कैंची धाम में भी देश-विदेश से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं और यहां पर इसी बात को ध्यान में रखते हुए ड्रेस कोड लागू करने पर विचार किया जा रहा है। मंदिर परिसर में फोटोग्राफी पर ट्रस्ट ने पहले ही रोक लगा दी है जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। इसके लिए मंदिर परिसर के तमाम हिस्सों में साइन बोर्ड लगाए गए हैं। मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक ने बताया कि मंदिर परिसर में महिलाएं साड़ी और युवतियां सलवार कमीज पहन कर आएं। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कहा कि मर्यादित ढंग से ही भक्त मंदिर में आए। उत्तराखंड देव भूमि है यही नहीं अन्य कई राज्यों में भी मंदिर में प्रवेश के लिए विशेष परिधान है। उनको धारण करने के बाद ही श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करते हैं।