कीर्तिनगर के पास एक थार जीप अनियंत्रित होकर एनएच से 80 फ़ुट नीचे जा गिरी, डाक्टर की मौके पर ही मौत
श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर के पास एक थार जीप अचानक से अनियंत्रित होकर एनएच से लगभग 80 फ़ुट नीचे खड्ड में ही जा गिरी। जिससे जीप चला रहे डाक्टर विक्टर मशीह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक श्रीनगर मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में ही सहायक प्रोफेसर के पद पर भी कार्यरत थे।
घटना बीते शुक्रवार रात 10 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा भी मौके पर पहुंचे और शव को गहरे खड्ड से बाहर निकालकर बेस अस्पताल में पहुंचाया। जहां डाक्टरों द्वारा उन्हें मृत घषित कर दिया उसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया।
कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि मृतक के घर, आवास विकास अम्बेडकरपुरम, कल्याणपुर कानपुर पर उनके स्वजनों को भी सूचित कर दिया गया है। आज शनिवार देर शाम तक उनके यहां पहुंचने की भी उम्मीद है। जीप में मृतक डाक्टर विक्टर मशीह अकेला ही थे। मृतक ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर आ रहा थे।