काठगोदाम में दिन भर वाहन रेंगते रहे, कोतवाली के सामने यूपी की बसों के कारण कई बार जाम लगता रहा

वीकेंड के बाद अब पर्यटक लौटने लगे हैं। इससे शहर में वाहनों का दबाव भी बढ़ गया है। ऐसे में बीते सोमवार को काठगोदाम में दिन भर वाहन रेंगते रहे। कोतवाली के सामने यूपी की बसों के कारण कई बार जाम भी लगता रहा।

 

बीते सोमवार को सरकारी दफ्तर खुलने व पर्यटकों के वाहनों के कारण काठगोदाम नरीमन चौराहे से लेकर रानीबाग तिराहे तक वाहन रेंगते ही रहे। काठगोदाम से रानीबाग पहुंचने में वाहन स्वामियों को करीब आधा घंटा लग गया। उधर बाजार में जाम की वजह से लोगों को एक किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 15 मिनट लग गए।

 

रोडवेज की बसों के बस अड्डे में घुसने के कारण कोतवाली के सामने जाम ही लगता रहा। हालांकि तिराहे-चौराहे पर पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।