उत्तराखंड लोकसभा के चुनावी रण में इस बार 18 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी शैक्षिक योग्यता सिर्फ 12वीं पास है, रेशमा की कुल संपत्ति 4764 रुपये

उत्तराखंड लोकसभा के चुनावी रण में इस बार 18 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी शैक्षिक योग्यता सिर्फ 12वीं पास तक है। इनमें एक तो केवल साक्षर प्रत्याशी है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की बीते मंगलवार को जारी हुई स्टेट रिपोर्ट में भी ये खुलासा हुआ है।

 

एडीआर के प्रदेश समन्वयक मनोज ध्यानी ने बताया कि उत्तराखंड में 55 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन सभी के शपथ पत्रों का विश्लेषण करने के बाद रिपोर्ट भी जारी की गई है। इसके मुताबिक, 55 में से 1 प्रत्याशी केवल साक्षर, 2 प्रत्याशी 5वीं पास, 4 प्रत्याशी 8वीं पास, 3 प्रत्याशी 10वीं पास, 8 प्रत्याशी 12वीं पास हैं, 9 प्रत्याशी ऐसे हैं जो ग्रेजुएट हैं, 4 प्रत्याशी ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं, 19 प्रत्याशी पोस्ट ग्रेजुएट हैं, 2 प्रत्याशी डॉक्टरेट व 3 प्रत्याशी डिप्लोमा होल्डर हैं। आयु की बात करें तो 55 में से 2 उम्मीदवार 25 से 30 वर्ष, 9 उम्मीदवार 31 से 40 वर्ष, 12 उम्मीदवार 41 से 50 वर्ष, 15 उम्मीदवार 51 से 60 वर्ष, 16 प्रत्याशी 61 से 70 व एक प्रत्याशी 71 से 80 वर्ष आयु वर्ग के हैं।

 

ये है सबसे गरीब उम्मीदवार

रेशमा पंवार, गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी – 4764 रुपये कुल संपत्ति

सुरेश पाल, हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी – 1,25,456 रुपये कुल संपत्ति

अवनीश कुमार, हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी – 1,45,187 रुपये कुल संपत्ति

 

सबसे अमीर ये उम्मीदवार

माला राज्य लक्ष्मी शाह, टिहरी लोकसभा प्रत्याशी – 206 करोड़ संपत्ति

उमेश कुमार, हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी – 75 करोड़ संपत्ति

करन सिंह सैनी इंजीनियर, हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी – 14.10 करोड़ संपत्ति

 

सबसे अधिक कर्जदार प्रत्याशी

माला राज्य लक्ष्मी शाह,  टिहरी लोकसभा प्रत्याशी – 17 करोड़ से भी ऊपर की देनदारी

गणेश गोदियाल, गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी – 1.74 करोड़ की देनदारी

प्रकाश जोशी, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा प्रत्याशी – 1.49 करोड़ देनदारी