उत्तराखंड की हाईवे पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कविंद्र इस्टवाल ने उठाए सवाल

मानसून सीजन में बार बार लैंडस्लाइड के कारण बाधित हो रहे पौड़ी–कोटद्वार नेशनल हाईवे और ऋषिकेश–बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर अब उत्तराखंड कांग्रेस के महासचिव कविंद्र इस्टवाल ने सवाल उठाए हैं और सरकार की मानसून सीजन तैयारियों को अधूरा बताया है|

 

इस दौरान कविंद्र इस्टवाल कहा की लैंडस्लाइड जोन का ट्रीटमेंट न होने के कारण बार बार यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा कई यात्री अपनी हाईवे से गुजरने में अपनी जान भी गवा चुके हैं लेकिन यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए ठोस कदम आखिर कब उठाए जायेंगे इसका जवाब सरकार दे, कविंद्र इस्टवाल ने कहा की पहाड़ों को खोदकर सड़क के ठेकेदारों ने उन्हे खोखला कर डाला है जिस कारण पहाड़ दरक रहे हैं जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।