इंदरगढ़ के ग्राम जिगनिया में फूड पॉइजनिंग के चलते एक ही परिवार के 25 लोग बीमार, जिला अस्पताल में कराया भर्ती; कुछ लोगों की हालत गंभीर
इंदरगढ़ के ग्राम जिगनिया में फूड पॉइजनिंग के चलते एक ही परिवार के 25 लोग बीमार हो गए। सभी को इंदरगढ़ अस्पताल में भर्ती भी कराया गया। गंभीर हालात देखते हुए कुछ लोगों को दतिया जिला अस्पताल में रेफर भी किया गया है। ग्राम जिगनिया निवासी कल्याण परिहार के घर सुबह का भोजन करने के बाद एक-एक कर सभी सदस्यों की तबीयत थोड़ी-थोड़ी देर बाद बिगड़ने लगी। सबसे पहले कल्याण को इंदरगढ़ अस्पताल में भर्ती भी कराया गया। इस के बाद एक एक कर लगभग 25 सदस्यों की तबीयत ही बिगड़ गई। फिर सभी को ग्रामीणों ने अस्पताल में पहुंचाया।
अस्पताल में भर्ती लोगों के मुताबिक सुबह सभी ने भोजन में मट्ठा व चावल खाए थे। वहीं जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने फिलहाल भर्ती लोगों की स्थिति को स्थिर बताई गई है। डॉक्टर का कहना है कि फूड प्वॉइजन की वजह से यह सभी शिकार भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में लाया गया है, जहां कुछ लोगों की हालत स्थिर भी बनी हुई है।