आम जनमानस का मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन देहरादून में Walkathon “Run for Vote” का किया गया आयोजन

मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तराखंड महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर Walkathon को किया रवाना

दून पुलिस द्वारा आयोजित Walkathon प्रतियोगिता के प्रति लोगों में दिखा उत्साह, समाज के हर वर्ग और आयु के लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग
प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित जनमानस को निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई गई शपथ
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आम जन को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आज दिनाँक 13/04/2024 को पुलिस लाइन देहरादून से Walkathon “Run for Vote” का आयोजन किया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तराखंड  वी0आर0 पुरुषोत्तम  द्वारा हरी झंडी दिखाकर Walkathon को रवाना किया गया। आमजन को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई Walkathon “Run for Vote” प्रतियोगिता में समाज के हर वर्ग और आयु के लोगों द्वारा बढ़- चढ़कर प्रतिभाग किया गया, साथ ही Walkathon के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से करते हुए एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने का स्वस्थ संदेश लोगो के मध्य प्रसारित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त  द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे लोगों को निर्भीक और निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।
“वोट के लिए दौड़ें” वॉकथॉन प्रतियोगिता के अन्तर्गत 02/05 कि0मी0 की दौड़ का आयोजन किया गया, जो पुलिस लाईन देहरादून से प्रारंभ होकर नेगी तिराहा – दामिनी चौक – आराघर टी जंक्शन – आराघर – द्वारिका स्टोर – श्री निवास वेडिंग प्वाईंट – सिटी हार्ट हॉस्पिटल – मनोज क्लिनिक – एमकेपी चौक – ज्ञानन्दा स्कूल – रेस कोर्स चौक – पीएनबी बैंक – बन्नू स्कूल चौक होते हुए वापस पुलिस लाइन देहरादून में समाप्त हुई।
 कार्यक्रम के दौरान  अमित सिंह, (अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन),  करण सिंह नगन्याल, (पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र),  अजय सिंह (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून) सहित पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी उपस्थित रहे।