आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जा रही (12358) सप्तक्रांति एक्सप्रेस में रेलवे की टीम ने गोपनीय ढंग से रेड की, सप्तक्रांति की पेंट्री कार में पकड़े बिना टिकट यात्री

आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जा रही (12358) सप्तक्रांति एक्सप्रेस में रेलवे की टीम ने गोपनीय ढंग से रेड भी की। चेकिंग स्टाफ सड़क मार्ग से अमरोहा में पहुंचे। वहां ट्रेन का ठहराव नहीं था लेकिन उसे रुकवाया दिया गया। एसीएम विशाल शर्मा के नेतृत्व में सीआईटी विजयंत शर्मा और टीम ने ट्रेन में चेकिंग की।

 

इस दौरान पाया गया कि ट्रेन की पेंट्री कार में करीब 29 यात्री सफर कर रहे थे। इनसे पेंट्री कार संचालक ने 2-2 हजार रुपये लिए थे। टीम ने इन सभी यात्रियों पर जुर्माना भी लगाया। साथ ही पेंट्री कार संचालक से जुर्माना भी लिया गया। 29 यात्रियों से कुल 65 हजार रुपये बतौर जुर्माना भी लिया गया।

 

इसके बाद स्लीपर कोच में भी चेकिंग की गई। वहां करीब 150 यात्री बिना टिकट के ही मिले। टीम ने इनसे 75 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला। चेकिंग में सीएमआई जितेंद्र कुमार, सीआईटी प्रमोद शर्मा, मुकेश कुमार और अदीब आजम आदि मौजूद रहे।