अब बीजेपी का हर कार्यक्रम होगा चुनाव केंद्रित, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा इसी माह संभव

प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी का अब हर कार्यक्रम चुनाव केंद्रित ही होगा। पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होकर राजधानी देहरादून लौटे पार्टी पदाधिकारी चुनावी तैयारियों में पूरी तरह से भी जुट जाएंगे। संगठन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसी महीने आखिर में गढ़वाल और कुमाऊं का दौरा भी कर सकते हैं। इस दौरान उनकी सभाएं होंगी।

 

पार्टी यह मानकर चल रही है कि मार्च महीने के दूसरे हफ्ते तक लोकसभा चुनाव की आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू भी हो सकती है। इस संभावना को देखते हुए अगले 15 दिनों के दौरान कई केंद्रीय नेताओं के उत्तराखंड में दौरे भी हो सकते हैं। पार्टी कुछ बड़े सम्मेलन कराने की भी तैयारी में है, जिनमें केंद्रीय नेताओं को आमंत्रित भी किया जा सकता है। अगले 15 दिन से 20 दिन में पार्टी अपने प्रत्याशी भी घोषित कर सकती है। कम से कम कुछ सीटों पर तो प्रत्याशियों के नाम भी सामने आ ही जाएंगे।

 

सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान अलग-अलग मंत्रणाओं में केंद्रीय नेतृत्व ने भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार से चुनावी तैयारियों को लेकर फीडबैक भी लिया। संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दिए गए कार्यक्रमों की अब तक की प्रगति की रिपोर्ट भी दी।

 

अब तक पार्टी में शामिल कराए गए नेताओं की जानकारी भी दी। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दोनों नेताओं को ताकीद किया गया कि वे पार्टी में उन्हीं लोगों को शामिल भी करें, जिनकी बेदाग छवि हो और निर्विवाद पृष्ठभूमि भी हो। नेतृत्व ने साफ किया कि विवादित और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले किसी भी व्यक्ति को पार्टी में शामिल भी नहीं कराया जाए।